नई दिल्ली, 31 दिसंबर : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा हो गई है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी जो 10 जून तक चलेंगी परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक हो जाएगी, वहीं प्रैक्टिल की परीक्षाएं मार्च में होंगी
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं लिखित ही होंगी. CBSE 10वी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021से शुरू हो जायेंगी.
10 जून 2021 तक ये परीक्षाएं चलेंगी. 1 मार्च 2021 से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. रिजल्ट 15 जुलाई तक आने की संभावना है. शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
शिक्षा मंत्री निशंक ने कुछ दिनों पहले इस बात की जानकारी दी थी कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.