लखनऊ, 8 दिसंबर ( पी 2 पी ) । भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई गई है उसमे एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र भी शामिल है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पहला आरोपी एएमयू का छात्र है जबकि दूसरे के बारे में जांच चल रही है।