मंडी गोबिंदगढ़, 29 जनवरी ( पी 2 पी ): पंजाब की लोहा नगरी में एक गैस एजेंसी का संचालक हैकर निकला। दूसरी गैस एजेंसी को फेल करने की मंशा से उस एजेंसी की आइडी हैक कर 450 उपभोक्ताओं की सब्सिडी रोक दी और 650 कनेक्शन अपनी एजेंसी में ट्रांसफर कर लिए।
थाना मंडी गोबिंदगढ़ में राबिया एचपी गैस सर्विस के मालिक कंवलप्रीत सिंह की शिकायत पर अमर गैस एजेंसी अमलोह रोड मंडी गोबिंदगढ़ के संचालक अमन आनंद के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कंवलप्रीत सिंह के अनुसार उनकी गैस एजेंसी में लगभग नौ हजार उपभोक्ता थे। आरोपित अक्सर ही उनकी एजेंसी के खिलाफ दुष्प्रचार करता रहता था। 1 जुलाई, 2016 से लेकर 6 अगस्त, 2018 तक आरोपित ने उनकी आइडी हैक करके 450 उपभोक्ताओं की सब्सिडी रोक दी।
यही नहीं, उनकी एजेंसी से जुड़े करीब 650 कनेक्शन भी अपनी एजेंसी में ट्रांसफर कर लिए। जब उपभोक्ता उनकी एजेंसी में आकर समस्याएं बताने लगे, तो धीरे-धीरे इससे पर्दा उठा और उन्होंने 16 अगस्त, 2018 को मोहाली साइबर क्राइम सेल में शिकायत दी। इसकी पड़ताल में सामने आया कि आइडी आरोपित की एजेंसी के आइपी एड्रेस से ही हैक हुई थी। उधर, थाना मंडी गोबिंदगढ़ के एसएचओ महिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपित की तलाश जारी है। कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपित ने जब आइडी हैक की तो राबिया गैस एजेंसी के उपभोक्ता वहां आकर रोष जताते रहे। सब्सिडी न मिलने पर कनेक्शन बंद कराने की चेतावनी मिलती रही। कारोबार को चलाने के लिए कंवलप्रीत सिंह ने तीन लोन लेकर उपभोक्ताओं को करीब सात लाख रुपये की सब्सिडी जेब से दी। इस क्षेत्र में ये ऐसा पहला मामला है , परन्तु इसने अन्य की तरफ भी नज़रें लगा दी है।