मोबाइल से नेट चलाना और काल करना 3 दिसंबर से हो जायेगा महंगा

मोबाइल से नेट चलाना और काल करना 3 दिसंबर से हो जायेगा महंगा

नई दिल्ली, 1 दिसंबर ( टीपीई संवाददाता )-
शीघ्र ही कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना तीन दिसंबर से महंगा हो जाएगा. आज रविवार को वोडाफोन -आइडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान के दाम 42 प्रतिशत तक बढ़ाने घोषणा की है . 13 से तीन तक सिमटी ये कंपनियां चार साल में पहली बार दरें बढ़ा रही हैं. ऐसे संकेत है कि है कि रिलायंस जियो भी कॉल दरें 40 फीसदी तक महंगी कर सकती है।

एयरटेल के नए प्लान के अनुसार, शुल्क में 50 पैसे प्रति दिन से लेकर 2.85 रुपये प्रति दिन तक की वृद्धि की गई है. इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है. वहीं, वोडा-आइडिया ने अनलिमिटेड मोबाइल एवं डेटा की पेशकश करने वाले प्लान की दरें बढ़ाई है तथा कुछ नए प्लान की भी पेशकश की है. कंपनी ने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है. अब इसकी दर 1,699 रुपये से बढ़कर 2,399 रुपये हो जाएगी. रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर वर्तमान 458 रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 599 रुपये हो जाएगी. इसी तरह 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा. कंपनियां इस फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने के बाद इनमें संशोधन या नए प्लान की पेशकश कर सकती है.

वोडाफोन-आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ. किसी भारतीय कंपनी का एक तिमाही में यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान था. वहीं, एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों को अपने घाटे की भरपाई करने के लिए कॉल दरें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. वैसे घाटे में तो जिओ भी है , पर इन कंपनियों से काफी काम घाटे में है।