निर्भया मामला , जेल प्रशाशन ने दोषियों के चार फांसी तख़्त तैयार किये।

Gallows in the nature

नयी दिल्ली, 12 : हालांकि निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने की तारीख अभी तय होनी है , परन्तु जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए फांसी के चार तख्त तैयार किए गए हैं. इनका ट्रायल भी कर लिया गया. वहीं, निर्भया मामले के एक दोषी विनय शर्मा को मंडोली से तिहाड़ जेल लाया गया है, जबकि दोषी मुकेश, पवन और अक्षय पहले से ही तिहाड़ में बंद हैं.तिहाड़ की जेल नंबर-तीन में फांसी की तैयारी की जा रही है, वहां संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को भी रखा गया था.

डीजी तिहाड़ संदीप गोयल का कहना है कि फांसी के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं. ट्रायल के लिए तिहाड़ में मौजूद संसाधनों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. दोषियों की फांसी के लिए बक्सर जेल में तैयार कराई गई रस्सियां बुधवार देर रात तिहाड़ पहुंच गईं. जल्लाद का नाम भी तय किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि हमने दो जल्लाद की व्यवस्था की है, लेकिन फांसी संभवत: एक ही जल्लाद देगा. वहीं, चारों दोषियों की हर 24 घंटे में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है. उनके व्यवहार पर नजर रखी जा रही है. दोषियों की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है. छह सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे उनकी निगरानी रखी जा रही है. उनकी किससे ज्यादा बातचीत हो रही है और क्या बात हो रही है.

तिहाड़ में इससे पहले संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी गई थी. तब जेल के ही एक कर्मचारी ने अफजल को फांसी दी थी.