विदेश में नए साल का लुत्फ़ लेना चाहते है तो इस बार विदेश में भी आपकी नए साल की पार्टी बन सकती है. जी हां दरअसल, आप बिना वीजा के भी विदेश यात्रा कर सकते हैं. कई ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में अगर आप विदेश घूमने की सोच रहे हैं और आपके पास वीजा नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आपका वीजा नहीं लगेगा.
मालदीव
समुद्र के किनारे बसा मालदीव का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में आता है. यहां का पानी बेहद साफ और नीले रंग का होता है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद है यह जगह. यहां आप बिना वीजा के जा सकते हैं. नए साल के जश्न की यहां अलग ही रौनक रहती है. यहां आना आपके लिए यादगार अनुभव होगा.
फिज
फिजी की पहचान यहां की सुंदर बीचों से है. यहां लोग बीच पर आनंद लेने आते हैं. यहां की खूबसूरत बीच पूरे दुनिया में मशहूर है. लोग अपने दोस्तों के साथ आते हैं तो वहीं कुछ लोग यहां हनीमून मनाने भी आते हैं.
नेपाल
भारत का पड़ोसी देश है नेपाल जहां भारतीय लोगों की एंट्री बहुत आसानी से हो जाती है. यहां सिर्फ एंट्री के लिए एक फोटो आइडी की जरूरत होती है. नेपाल घूमने के लिए सस्ता और सुंदर डेस्टिनेशन है. पर्यटकों के लिए यह जगह ऑल टाइम हिट है.