
दिल्ली मेट्रो ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव दोनों कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की है।
दिल्ली मेट्रो कुल 1493 पदों पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अतिम तारीख 13 जनवरी 2020 है। ज्यादातर पदों पर इंजीनियरिंग वाले आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
आवेदक उम्र सीमा
रेगुलर एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है। यानी जिनका जन्म 02.12.1989 से पहले और 01.12.2001 के बाद न हुआ हो।
रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी
कई पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई और कई पदों के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा कॉन्ट्रेक्चुअल एग्जीक्यूटिव, कॉन्ट्रेक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव पर आवेदन कर सकते है।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.delhimetrorail.com/career.aspx पर जाएं। इसके बाद Advertisement – DMRC/HR/Rectt./I/2019 के सेक्शन पर जाएं।