नई दिल्ली, 29 फरवरी . कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इशरत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह दिल्ली के खुरेजी इलाके में बीते करीब 50 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. बीते रविवार को जब इलाके में सड़क जाम की गई, तो भी इशरत का नाम सामने आया था.
बता दें राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था. वहीं बीते सोमवार को यहां हिंसा भी शुरू हो गई, जो मंगलवार तक चली. हालांकि अब सभी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात नियंत्रण में हैं. जिन जगहों पर हिंसा हुई है उनके आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा लोगों के एकत्र होने या फिर बड़ी सभा पर अब भी प्रतिबंध है. हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत को चुकी है और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं.
दिल्ली पुलिस ने अभी तक 123 एफआईआर दर्ज की हैं और 630 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामलों की जांच के लिए दो एसआईटी गठित की हैं. यहां जिन इलाकों में हिंसा हुई, वहां पत्थरबाजी देखने को मिली. इसके अलावा दंगाइयों ने लोगों के घरों, दुकानों और वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. कई स्थानों से गोलीबारी की खबर भी आई.
जो क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खजूरी खास और भजनपुरा शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा है कि फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थलों का दौरा किया है. साथ ही सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है. विशेष जांच दल सबूत इकट्ठे कर रहा है.