ज्योतिष में अगर गहरे से गणना की जाए तो काफी कुछ ठीक निकलता है। हालांकि जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है , परन्तु ज्योतिष के माध्यम से काफी कुछ संभावित जाना जा सकता है। ऐसी ही उत्सकता का विषय होता है पति -पत्नी का साथ। ये साथ कब तक रहेगा , पहले दुनिया से कौन विदा होगा , इसकी सम्भावना काफी हद तक पता चल जाती है। इस अंक में सिर्फ पति पत्नी में से कौन पहले विदा होगा , ये ही अंदाज़ा /सम्भावना होती है , परन्तु कब होगा , इसमें ऐसा नहीं है।
इस बात को जानने के लिए अंकों का एक फार्मूला है , जो इस प्रकार है :
नाम के अक्षरों के अंक होते है , जो इस प्रकार है :
A-1, B-2,C-3, D-4,E-5, F-8, G-3, H-5, I-1,J-1, K-2, L-3, M-4, N-5, O-7, P-8, Q-1, R-2, S-3, T-4, U-6, V-6, W-6, X-5, Y-1, Z-7.
पति -पत्नी के , दोनों के नाम अक्षर के अंकों को जोड़कर 8 से गुना करें , फिर 4 घटा कर , शेष को 3 से भाग दें। अगर सेष 1 या 0 बचे तो पहले पति दुनिया से विदा होंगे , शेष 2 बचे तो पत्नी पहले दुनिया से विदा होगी।
उदहारण : RAMESH= 2+1+4+5+3+5= 20
SANJNA= 2+1+5+5+5+19
दोनों के जोड़ 20+19 = 39
अब 39 को 8 से गणित करें = 312
-अब 312 में से 4 घटायें = 308 -अब 308 को 3 से भाग दें = शेष ज़ीरो बचेगा अर्थात पहले पति दुनिया से विदा होंगे
नरेंद्र मोहन