Home Hindi News खा-खा, खी-खी , खू-खू में गुजरेगा सप्ताह।

खा-खा, खी-खी , खू-खू में गुजरेगा सप्ताह।

0
खा-खा, खी-खी , खू-खू में गुजरेगा सप्ताह।

दिसंबर का अंतिम सप्ताह , पहली बार होगी शीतलहर की ऐसी स्थिति।
खा-खा, खी-खी , खू-खू में गुजरेगा सप्ताह।

नई दिल्ली , 24 दिसंबर -विदा हो रहे साल का दिसंबर माह का अंतिम सप्ताह कंपकंपा देने वाला हो सकता है। सर्दी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों को इस सप्ताह में और खासतौर से आखिरी 2 दिनों में और भी भीषण सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। बिना शक क्रिसमस और नए साल के समारोह, कड़ाके की सर्दी का शिकार हो सकते हैं। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में दिल्ली एनसीआर ,पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में और उत्तरी राजस्थान में 28 और 29 दिसंबर को पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए इन 2 दिनों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। उल्लेखनीय है कि सर्दी के इस मौसम में मानकों के मुताबिक शीतलहर की स्थिति पहली बार उत्पन्न होगी। मौसम विभाग की मानें तो हिमालय क्षेत्र में जारी बर्फबारी में अगले दो-तीन दिनों में इजाफा होने की संभावना के कारण उत्तर के मैदानी इलाकों में आगामी शनिवार और रविवार को शीतलहर की स्थिति देखने को मिलेगी। इन क्षेत्रों में सप्ताहांत के दौरान न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हिमालय क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर ,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह भी बर्फबारी यथावत बरकरार रह सकती है ,पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत के उत्तरी क्षेत्रों की ओर आने वाली ठंडी हवाएं सर्दी में इजाफा कर रही है इसी वजह से मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, दिल्ली ,हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत और उत्तर पश्चिमी इलाकों में 28 दिसंबर से रात के तापमान में दो से 4 डिग्री तक की गिरावट आने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here