कोरोना से 106 मरे , पंजाब में 16 संदिग्ध

नई दिल्ली , 28 जनवरी ( पी 2 पी ): कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़ रही है। चीन ने अब तक 106 लोक इस वायरस से मौत का शिकार हो चुके है। अब तक 4000 से अधिक मामले सामने आ चुके है। चीन के बाद अमेरिका , हांग -कांग , मकाओ , ताईवान और भारत के बाद अब श्री लंका में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले है।

पंजाब में कोरोना वायरस के 16 संदिग्ध।
चंडीगढ़ , 28 जनवरी ( हि.स.): चीन से चला कोरोना वायरस अब भारत होता हुआ पंजाब -चंडीगढ़ में भी दहशत का माहौल बनाने लगा है. फिलहाल पंजाब में ऐसे 16 संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है ,जिन पर इस वायरस के असर होने की आशंका है ,हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। परंतु 16 लोगों पर नजर रखने की बात पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भी की है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के पीजीआई वे में एक दिन पूर्व कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति दाखिल किया गया था। लक्षणों को देखते हुए मरीज को शीघ्र ही अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। संदिग्ध युवक चंडीगढ़ के पास पंजाब के शहर मोहाली का रहने वाला है और उसकी आयु 28 वर्ष है। हाल ही में वह चीन से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने राज्य के अमृतसर और मोहाली, दोनों हवाई अड्डा में अलर्ट कर दिया है कि वह चीन में अन्य देशों से ,जहां से कोरोनावायरस के मामले प्रकट हुए हैं ,उनकी यात्रा के बारे में स्वयं घोषणा अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के यात्रियों की यात्रियों के लिए एडवाइजरी लगाएं। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति ने पिछले 28 दिनों में चीन की यात्रा की है तो वह संबंधित जिला अस्पताल में रिपोर्ट करें।