कोरोना से बचाव : बंगाल सरकार ने सील किया बांग्लादेश का बॉर्डर

कोलकाता, 15 मार्च । तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्लादेश से सटी सीमा को सील कर दिया है। पश्चिम बंगाल से लगी बांग्लादेश सीमा पर सभी प्रवेश बिंदुओं को बंद किया गया है। यह जानकारी राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को दी है। बताया गया है कि नदिया जिले के गेदे में केवल एक प्रवेश पथ को खुला रखा गया है। वहां से भी केवल संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ संगठन से जुड़े अधिकारियों अथवा बांग्लादेश के राजनयिकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा दोनों देशों के लिए अति आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने-जाने वाली गाड़ियों को भी गेदे एंट्री-प्वाइंट से प्रवेश की अनुमति होगी। हालांकि इसके लिए सारे आधिकारिक दस्तावेज दिखाकर अनुमति लेनी होगी। एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में प्रवेश के सभी बिंदुओं को सील कर दिया गया है। यात्रा या किसी भी अन्य वीजा के साथ बांग्लादेश के किसी भी आम नागरिक को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से भी किसी नागरिक को बांग्लादेश में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गेदे एंट्री केवल राजनयिकों और अधिकारियों के लिए खुला रहेगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने अलीपुरद्वार जिले से सटे भुटान की सीमा को भी सील कर दिया है और वहां से किसी के भी आने-जाने पर रोक लगाई गई है। केवल राजनयिकों को अनुमति होगी। उसी तरह से अब बांग्लादेश की भी सीमा सील कर दी गई है। बताया गया है कि इस प्रतिबंध को क्रियान्वित करने के लिए पश्चिम बंगाल की सुरक्षा एजेंसियां और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम समन्वय बनाकर काम कर