कोरोना वायरस : मरने वालों की संख्या 56 पहुँची

हांगकांग 26 जनवरी (पी 2 पी ): कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या 56 तक पहुँच गई है, जबकि इसके मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 1975 हो गई है। इस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लिया है और कहा है कि देश के सामने एक कड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
वुहान के एक उपनगर हूबे की जनसंख्या एक करोड़ दस लाख है, अधिकारियों के अनुसार रविवार को तेरह मृत्यु हुई है जबकि ३२३ नाए मामले प्रकाश में आए हैं। चीनी मीडिया के अनुसार क़रीब साढ़े पाँच करोड़ लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित हैं।