मुंबई, 16 मार्च : कोरोना वायरस चीन से शुरू होकर अब भारत में अपना पैर पसार चुका है. देश में अब तक कई राज्यों में कई सारे मरीज कोरोना वायरस से प्रभावित हुए है, जिनका स्पेशल इलाज चल रहा है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों का आंकड़ा करीब 100 पार हो चुका है. हर तरफ कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी को देखते हुए बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कुछ दिनों के लिए ताला पड़ गया है. जी हां हाल ही में खबर आई थी कि, इंडस्ट्री के बड़े संस्थान शूटिंग पर रोक लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं.
यही वजह है कि, बीते दिन IMPPA, FWICE, IFTDA, IFTPC और WIFPA की मीटिंग रखी गई थी. उनकी इस मीटिंग के बाद छोटे परदे और बड़े परदे पर शूटिंग के लिए रोक लगा दी गई है. एन नोटिस के जरिए इस बात का ऐलान किया गया है कि, किसी भी टीवी शो, बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग नहीं की जाएगी. 19 मार्च से लेकर 31 तक सभी शूटिंग शेड्यूल को रद्द कर दिया है.
इस फैसले को लेने से पहले IMPPA, FWICE, IFTDA, IFTPC और WIFPA ने काफी सोच विचार किया है. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चल रहे हैं. जो बेहद जरूरी है.
इसके अलावा आईएफआईडीे के प्रेसीडेंट अशोक पंडित ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो आगे भी अहम फैसले लिए जाएंगे. इस वक्त लोगों को कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से भी परहेज किया जा रहा है. चीन से आए इस वायरस ने हर किसी को प्रभावित किया है. कई सारे ताजा मामले सामने आए है जिससे हर कोई सहमा हुआ है.