Home Hindi News आतंकवादी संगठन जैश में फैला कोरोना, भयभीत आतंकी लगा रहे है गुहार

आतंकवादी संगठन जैश में फैला कोरोना, भयभीत आतंकी लगा रहे है गुहार

0
आतंकवादी संगठन जैश में फैला कोरोना, भयभीत आतंकी लगा रहे है गुहार

नई दिल्ली, 15 अप्रैल : दिन भर आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले और रात को एक साथ छुप कर रहने वाले आतंकवादी संगठन में अब कोरोना का भय बढ़ गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक जैश के कई आतंकी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इन आ​तंकियों ने पाकिस्तान सरकार से इलाज के लिए मदद भी मांगी है, लेकिन पाकिस्तान में उनका इलाज नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि कश्मीर से पाकिस्तान गए कई आतंकी एक बार फिर कश्मीर लौटने के फिराक में हैं.

जानकारी के मुताबिक, लाहौर में रह रहे आतंकी शाहिद ने अनंतनाग में रह रहे अपने परिवार के लोगों को फोनकर बताया है कि वह खुद कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुका है. पिता के साथ बात करते हुए शाहिद ने यह भी कहा कि उसकी तबीयत इतनी बिगड़ चुकी है कि शायद यह उसका आखिरी कॉल होगा. उसने बताया कि उसके साथ के कई लड़कों को कोरोना हो चुका है और सभी की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है.

शाहिद ने बताया कि कोरोना का इलाज कराने के लिए उन लोगों ने सरकार के कई अधिकारियों को संदेश भी भेजवाया था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. जैश के आतंकी ने बताया कि उसके साथी काफी डरे हुए हैं और किसी भी तरह कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में हैं.इसी बात को लेकर कश्मीर में आतंकियों के समर्थकों में भी भय है कि कही आतंकवादियों को शरण देना उन्हें महंगा न पद जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here