आंदोलनकारी किसानों ने लाल किला पर खालसाई परचम लहराया , सभी नियम -कानून तोड़े

नई दिल्ली , 26 जनवरी ( P 2 P ): आंदोलनकारी किसानों ने आज गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बलपूरवक प्रवेश करके लाल किला पर सिख पंथ का केसरी परचम लहरा दिया। किसानों की ट्रैक्टर परेड नियंत्रण से बाहर हो गई क्योंकि अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों ने सीमाओं के पार और दिल्ली के अंदर बैरिकेड्स को तोड़ दिया, और लाल किले तक पहुंच गए जो कि राष्ट्रीय संप्रभुता के प्रतीक है। दिल्ली मेट्रो ने 20 स्टेशनों को बंद करने का आदेश दिया क्योंकि स्थिति हाथ से निकल गई।इससे पहले, किसानों ने पुलिस के साथ सभी नियमों और समझौतों की अवहेलना करते हुए दिल्ली में तोड़-फोड़ की। प्रदर्शनकारियों की इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं थी कि वे क्या करना चाहते हैं।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान ट्रैक्टर रैली द्वारा दिल्ली के लाल किले तक पहुँच गए और वहां पर सिख पंथ का झंडा लहरा दिया। दिल्ली से लगातार कानून-व्यवस्था तोड़े जाने की तस्वीरें आ रही हैं. सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया. पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया. वहीं, टिकरी बॉर्डर पर भी कुछ किसानों ने रैली के वक्त से पहले ही बैरिकेड्स गिरा दिए हैं. दिल्ली पुलिस हालात को कंट्रोल करने में जुटी रही . पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है. लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे थे . किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर आये थे।

सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड हटाकर किसानों का पहला जत्था तय समय से काफी पहले निकल गया है. माना जा रहा है कि ये लोग तय रूट से अलग हटकर दिल्ली में घुसने की तैयारी के साथ निकले थे। किसानों के जिन वॉलंटियर्स को पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गई थी, वो भी पहले जत्थे के निकलने के काफी देर बाद सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए.

आज गणतंत्र दिवस और किसानों की ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर कई रास्ते बंद किए गए थे तो कई रूट डायवर्ट कर दिए गए थे .
दूसरी और किसानों के संयुक्त मोर्चा ने अपनी सफाई में कहा है कि हिंसा करने वाले लोग उनके संगठनों के नहीं थे। दिल्ली स्थित आई टी के करीब एक किसान की हिंसा में मौत होने की सूचना है , वही किसानों का दिल्ली पुलिस पर गोली मारने का आरोप है।