नई दिल्ली. गृहमंत्रालय का अधिकारी बताकर हरियाणा सरकार के मंत्री रंजीत सिंह से 3 करोड़ रुपये मांगने वाले दो लोगों का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. गृहमंत्री के नाम पर ठगी करने वाले उपकार सिंह और जगतार सिंह ने 20 दिसंबर को एक ऐप के जरिये हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को कॉल किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने रंजीत सिंह से कहा कि अमित शाह पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. हालांकि जब इस फोन की जांच की गई तो पता चला कि ऐसी कोई कॉल अमित शाह के घर से नहीं की गई थी.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम जगतार सिंह और उपकार सिंह है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को एक ऐप के जरिये कॉल किया गया था, जिसमे जब किसी को कॉल करते हैं तो, नंबर किसी और का शो होता है. पहले भी ऐसे मामले आ चुके है। हालांकि गृह मंत्री के नाम पर ठग्गी की साजिश रचने के इस खेल में दोनी की क्या भूमिका थी , इसकी भी जांच जारी है।