अब हवाई यात्रा में भी यात्रियों को मिलेगा इंटरनेट।
नई दिल्ली, 2 मार्च । होली से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है और वो ये है कि अब फ्लाइट में यात्री अपने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरणों में इंटरनेट सर्विस का फायदा ले सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके बाद अब केंद्र सरकार की तरफ से एयरलाइन कंपनियों को इस बात की आजादी दे दी गई है कि वो अपने यात्रियों को फ्लाइट के दौरान इंटरनेट सुविधा प्रदान कर सकें।
मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फ्लाइट में पायलट इन कमांड विमान में सवार यात्रियों को इंटरनेट उपयोग करने की अनुमति दे सकता है। यह अनुमति तब दी जाएगी मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य उपकरण जिनमें इंटरनेट यूज किया जाना है वो फ्लाइट मोड पर होंगे। इसके लिए डायरेक्टर जनरल विमान को वाईफाई की मदद से फ्लाइट के दौरान इंटरनेट यूज करने के लिए सर्टिफाई करे।
इस नए नियम को समझाने के लिए अधिकारियों ने बताया कि विमान में वाईफाई सर्विस तब यूज की जा सकेगी जब विमान के दरवाजे बंद होंगे। बता दें कि शुक्रवार को ही विस्तारा के सीईओ लेसली थंग ने अपने पहले बोइंग 787-9 एयरक्राफ्ट की डिलेवरी लेते वक्त कहा था कि यह भारत का पहला विमान होगा जिसमें यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
बता दें कि 2018 में ट्राई ने फ्लाइट में यात्रियों को इंटरनेट और वाईफाई सर्विसेस देने की बात कही थी। तब ट्राई ने कहा था कि इन सेवाओं को देश में इन फ्लाइट कनेक्टिविटी के रूप में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। ट्राई के इस प्रस्ताव के बाद पिछले साल अगस्त में संशोधन ड्राफ्ट में इसका जिक्र किया था। इसके बाद से ही इस सुविधा का इंतजार हो रहा है। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद अब हवाई यात्रियों को भी फ्लाइट के दौरान इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी।